गिरडीह, जुलाई 18 -- बगोदर। झारखंड आंदोलनकारी नेता रहे स्व. रघुनाथ तिवारी की 9वीं पुण्यतिथि 19 जुलाई को मनाई जाएगी। इस मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। बगोदर स्थित वनवासी विकास आश्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर बिरहोर परिवारों के बीच राशन कीट का वितरण किया जाएगा। इस संबंध में स्व तिवारी के पुत्र वनवासी विकास आश्रम के सचिव सुरेश कुमार शक्ति ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी चल रही है। उनकी 9 वीं पुण्यतिथि पर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े बिरहोर परिवारों के बीच राशन कीट का वितरण किया जाएगा। बता दें कि झारखंड आंदोलनकारी स्व रघुनाथ तिवारी 1980- 90 के दशक के बगोदर इलाके के जाने-माने नेता थे। उन्होंने अपने सामाजिक और राजनीतिक जीवन में एक बार विधानसभा चुनाव भी लड़ा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...