सहारनपुर, सितम्बर 19 -- लोक अदालत के जनक एवं पूर्व राज्यसभा सांसद बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पीडीए की ताकत को और मजबूत करने तथा 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प भी लिया गया। अंबाला रोड स्थित पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि चौरसिया समाज का इतिहास पांच हजार वर्ष पुराना है। बाबू शिवदयाल ने वंचितों की लड़ाई लड़ी और उनमें राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक चेतना जगाई। उनका बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर से भी निकट संपर्क रहा। सपा कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी, वरिष्ठ नेता ...