चतरा, जनवरी 2 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड के मंझगांवा स्थित पिंडारकोण गांव में समाजसेवी बसंत सिंह ने अपने पिता स्व. होरिल सिंह उर्फ गांधी जी की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर सेवा और मानवता की मिसाल पेश की। इस अवसर पर उन्होंने प्रखंड के विभिन्न गांव के लगभग 200 असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। कार्यक्रम का आयोजन गांव में सादगी और श्रद्धा के साथ किया गया। कंबल पाकर असहायों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। समाजसेवी बसंत सिंह ने कहा कि उनके पिता सदैव गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा को ही सच्चा धर्म मानते थे। उन्हीं के बताए मार्ग पर चलते हुए पुण्यतिथि को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। मकर संक्रांति पर्व को ध्यान में रखते हुए लाभुकों को चूड़ा और गुड़ भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी असहायों को चूड़ा-गुड़ देकर सम्मानपूर्वक...