प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- झूंसी। समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर शुक्रवार को समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव रजनीश भारती के नेतृत्व में झूंसी के ग्राम सभा चक हरिहर बन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बच्चों को किताब-कॉपी, पेंसिल, फल, मिठाई बांटी गई। इस दौरान नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके नाम का पेड़ भी लगाया गया। इस मौके पर श्रीकांत पासी, राम सिंह पासी, अभिषेक भारतीय, शिव पूजन पासी, मदन पासी, भानु गौतम, धीरेंद्र भारतीय, सुरेंद्र पासी, आकाश पासी सहित भारी संख्या में सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...