बलिया, जून 28 -- बिल्थरारोड। भारतीय योगा क्लब के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को स्वामीनाथ की 16वीं पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में चंद्रशेखर उद्यान में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान देवेंद्र गुप्त के नेतृत्व में कटहल, नींबू, गुड़हल, अमरूद आदि फलदार और छायादार पौधे रोपे। गायत्री परिवार के मोहन मद्धेशिया ने कहा कि पौधरोपण पुनीत कार्य है। पेड़-पौधे हमें प्राण वायु के रूप में ऑक्सीजन देते हैं, वहीं जड़ी-बूटी आदि औषधियों से मानव स्वास्थ्य की रक्षा करते हैं। उन्होंने पौधारोपण के साथ उनके संरक्षण पर जोर दिया। इस मौके पर दूधनाथ शर्मा, डॉ वीके श्रीवास्तव, दयानंद, गौरव मद्धेशिया आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...