सिद्धार्थ, मई 3 -- बयारा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बयारा स्थित रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज चकचई में शनिवार को महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद व पूर्व राष्ट्रपति डॉ.जाकिर हुसैन को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया। लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में प्रधानाचार्य अहमद फरीद अब्बासी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन एक महान शिक्षाविद थे। जिन्होंने विदेश में पढ़ाई पूरी करने के बाद देश की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने में सहयोग किया। किताबों के प्रति उनका प्रेम इतना गहरा था कि उन्होंने शिक्षा को अपना जीवन व मकसद बना लिया। उनकी सोच एवं देश के लिए सच्ची सेवा भावना से राष्ट्रपति के उच्च पद पर आसीन हुए। उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया। कुंवर संजीव चौधरी ने कहा कि डॉ. जाक...