दरभंगा, मई 5 -- लहेरियासराय। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण कुमार मिश्र की अध्यक्षता में रविवार को एसोसिएशन के पूर्व महासचिव इंद्र शेखर मिश्रा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें अधिवक्ताओं ने नमन किया तथा उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित किया। महासचिव श्री मिश्र ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अधिवक्ता अनिल कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना, अरुण कुमार चौधरी, विष्णु कांत चौधरी, राजीव रंजन ठाकुर, रमण जी चौधरी, संतोष कुमार सिन्हा, सोहन कुमार सिन्हा, माधव कुमार, सुशील कुमार चौधरी सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...