बलिया, मई 2 -- बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व मंत्री स्व शारदानंद अंचल की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को देवराज इंटर कॉलेज पशुहारी के परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। उपस्थित लोगों ने पूर्व मंत्री के व्यक्तित्व-कृतित्व पर चर्चा करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि स्व. अंचल का जीवन संघर्षों का दस्तावेज है। उन्होंने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने कहा कि स्व अंचल ने समाजवादी पार्टी को दूसरे प्रदेशों में खड़ा करने का कार्य किया, जो आज फल-फूल रहा है। उन्होंने बताए मार्ग का अनुसरण करने का संकल्प जताया। विधायक जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि उन्हें गरीबों का मसीहा बताया। इस मौके पर सांसद सनातन पांडेय, विधायक संग्राम सिं...