प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 27 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा स्थित कांग्रेस कैंप कार्यालय पर मंगलवार को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम हुआ। इसमें कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके बाद वर्चुअल संबोधन में राज्यसभा सदस्य और विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने पंडित नेहरू को गुटनिरपेक्ष आन्दोलन के जरिए भारत की संप्रभुता व अखंडता की मजबूती में अतुलीय योगदान दिया है। कहाकि दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज मोदी सरकार की कमजोरी की वजह से देश की विदेश नीति पर आंच आ रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी व संचालक ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने की। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष केडी मिश्र, चेयरमैन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, छोटेलाल सरोज, मोनू पांडेय, पिंटू, विनय पां...