चम्पावत, जून 23 -- चम्पावत। जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत और दर्जाधारी श्याम नारायण पांडेय ने डॉ.मुखर्जी को राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूत बनाने वाले शख्सियत के रूप में याद किया। उन्होंने कहा कि देश की अखंडता के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले डॉ.मुखर्जी का देश ऋणी है। यहां भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय, नगर अध्यक्ष सुनील पुनेठा, मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिनवाल, पुष्पा ओझा, पूर्व प्रमुख विनीता फर्त्याल, सूरज प्रहरी, एमसी जोशी, आनंद सिंह अधिकारी, हरीश चंद्र पांडेय, सूरज बोहरा, मोहन भट्ट सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...