प्रयागराज, जुलाई 17 -- प्रयागराज। डॉ. राजेंद्र कुमार बाजपेई स्मारक समिति की ओर से गुरुवार को उनकी 26वीं पुण्यतिथि पर नमन किया गया। बाई का बाग स्थित दुर्गा पूजा पार्क में पूर्व राज्यपाल डॉ. बाजपेई की प्रतिमा पर समिति के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके पुत्र व पूर्व मंत्री अशोक कुमार बाजपेई ने उनके समाज हिए में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, डॉ. रंजना बाजपेई, राजेश श्रीवास्तव, अमरेश गुप्त, गिरजेश द्विवेदी, सारिका शर्मा, अमित त्रिपाठी, डॉ. श्रीधर दुबे, योगेश दुबे, कृष्णा महाजन आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...