धनबाद, जुलाई 17 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। टाटा भेलाटांड़ दुर्गा मंदिर मैदान में बुधवार को शहीद शक्तिनाथ महतो के अनुज समाजसेवी स्व. कमल महतो के 12 वीं पुण्यतिथि के मौके पर आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसके पूर्व उपस्थित स्व. कमल महतो की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया था। टूर्नामेंट के पहले दिन न्यू क्रांति क्लब धनबाद ने अपने दोनों मैच जीतकर फाइनल में स्थान सूरक्षित कर लिया। बाघमारा विधायक शत्रुध्न महतो व निवर्तमान पार्षद धर्मेंद्र कुमार महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उदघाटन किया। मैच प्रारंभ होने से पूर्व मंच पर शोकसभा का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय गान के साथ टूर्नामेंट शुरू किया गया। इधर बुधवार को उदघाटन सत्र में ग्रुप ए के कुल तीन मैच खेल गए। प...