बलिया, मई 29 -- बलिया, संवाददाता। नगर जापलिनगंज निवासी चार्टर्ड एकाउंटेंट व समाजसेवी सरदार बलजीत सिंह की माता स्व. सत्येंद्र कौर की पहली पुण्यतिथि पर उनके परिवार के सदस्यों ने बुधवार को जिला एवं महिला अस्पताल को स्ट्रेचर तथा व्हील चेयर प्रदान किए गए। इस मौके पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने स्व. सत्येंद्र कौर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी पुण्यतिथि मनाने का इससे बेहतर तरीका कुछ और नहीं हो सकता था। इससे अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार देने में बहुत सहायता मिलेगी। इस दौरान तीन व्हील चेयर महिला अस्पताल तथा दो व्हील चेयर व पांच स्ट्रेचर जिला अस्पताल को दिया गया। इस अवसर पर महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. सुनीता सिन्हा, जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. सजय यादव, सरदार जसबीर सिंह राजपूत, डॉ. तजिंदर सिंह...