गढ़वा, जनवरी 15 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। प्रसिद्ध शिक्षाविद, मानस वक्ता और एएसडी प्ले स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय अनंत प्रसाद वर्मा की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को श्रद्धा व सेवा से परिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। साथ ही समाज के गरीब और असहाय वर्ग के 51 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। उसके अतिरिक्त धार्मिक चेतना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 40 रामचरितमानस पुस्तकों का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन चिकित्सक डॉ. पातंजलि केसरी, अवधेश प्रसाद कुशवाहा, सुखबीर पाल, विजय चौधरी, रामदेव पाल, इंद्रजीत यादव, प्रमोद कुमार वर्मा, डॉ. मनोज कुमार सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व स्वर्गीय अनंत प्रसाद वर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। उक्त अवसर पर उपस्थि...