मेरठ, दिसम्बर 20 -- सरधना। नानू नहर स्थित चौधरी दलेल सिंह लॉ कॉलेज और आईटीआई के स्थापना दिवस एवं चौधरी दलेल सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर वार्षिक कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर महिला आयोग सदस्य मीनाक्षी भराला उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान जरुरतमंदों में कंबल वितरण किया गया और ग्रेटर नोएडा फोर्टिस अस्पताल द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर लगा। मुख्य वक्ता आचार्य दीपांकर महाराज ने कहा कि हिंदुओं को जातियों में बंटना नहीं चाहिए। मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया और विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष हरवीर पाल एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस मौके पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी, रवि बटजेवरा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी, मनोज कुमार, हरि शर्मा, अनिल चौधरी, आदेश कसाना, मनो...