मुंगेर, जून 24 -- मुंगेर, निज संवाददाता। जनसंघ के संस्थापक डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सोमवार को बेकापुर शिवाजी चौक स्थित विधायक कार्यालय में किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा की महिला जिलाध्यक्ष सुमेधा आर्या उपस्थित में सभी कार्यकर्ताओं ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अध्यक्षता मध्य नगर अध्यक्ष अमर कुमार रत्नम एवं उत्तरी नगर अध्यक्ष कविता सहनी ने की। मौके पर भाजपा कार्यकर्ता ओम प्रकाश ठाकुर ने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जनसंघ के संस्थापक थे। महान राष्ट्रवादी डा.मुखर्जी के विचारों से देश के नागरिकों को आज बहुत मजबूती मिली है। मौके पर जिला महामंत्री अरुण सिंह, बाल्मीकि मंडल, कन्हैया पोद्दार, सुदीप कुमार टीपू, सपना मेहता, संजय देशमुख, सावंत कुमार, व...