बुलंदशहर, दिसम्बर 7 -- शुभम् साहित्य, कला एवं संस्कृति संस्थान के तत्वावधान में शिक्षाविद् स्व. डॉ शिवरानी गर्ग व समाजसेवी स्व. राजकुमार गुप्ता की पुण्य स्मृति में आर्थिक रूप से दुर्बल विभिन्न विद्यालयों के छात्रों को अध्ययन सामग्री वितरण की गई। मुख्य अतिथि यू. आर. राव उपग्रह केंद्र, बेंगलुरु कर्नाटक के वैज्ञानिक अंकित अग्रवाल रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ. नेहा अग्रवाल ने रही। कीर्ति, माही एवं काव्य ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि ने छात्रों को भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रमों के विषय में बताया। विशिष्ट अतिथि ने छात्रों को राष्ट की समस्याओं के समाधान में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आह्वान किया। विद्यालय प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह ने छात्र जीवन में मिलने वाले प्रोत्साहन पुरस्कार को अवसरों में तब्दील करने की बात कही। शुभम् अध्यक्ष डॉ. ...