सासाराम, अगस्त 24 -- डेहरी, एक संवाददाता। राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ. ओपी आनंद की मां की पुण्यतिथि शनिवार को मनाई गई। इस दौरान उनकी माता के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग व पाठ्य पुस्तकें बांटी गई। डॉ. आनंद ने अपने परिवार व मित्रों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता सत्यानंद द्वारा संचालित निःशुल्क पाठशाला जाकर बच्चों के बीच स्कूल बैग, पाठ्य सामग्री व चॉकलेट का वितरण किया। कहा कि वे अपने चिकित्सक मित्रों के साथ मिलकर बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर नि:शुल्क कैंप लगाएंगे। उनके पिता डॉ. लक्ष्मण सिंह व बड़े भाई चंद्रशेखर आजाद ने हर संभव संस्था को मदद करने की बात कही। मौके पर चांदनी सिंह, डॉ. एसके निषाद, डॉ. रवि रंजन, डॉ. सीके सिंह, कुंदन, शिवम, वीर आनंद, सृष्टि आनंद, कृष आदि उपस्थित थे।

हिंदी ...