आजमगढ़, नवम्बर 10 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद । लहुआ कला (रामपुर ) गांव स्थित देवेन्द्र नाथ सिंह बच्चा के पैतृक आवास पर रविवार को स्व. टाइगर जोगिन्दर सिंह की पुण्य तिथि मनाई गई। इस मौके पर दस छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण किया गया । पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि स्व.टाईगर जोगिंदर सिंह निर्भिक एवं ईमानदार पुलिस अधिकारी थे। सूबे के गृह मंत्री की गलत पैरवी के आदेश का पालन न करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। समाजसेवी वृजभान सिंह ने कहा कि स्व. टाईगर जोगेंद्र सिंह का 1948 पुलिस के पहले बैच में उपनिरीक्षक के पद पर चयन हुआ था। लखनऊ के हजरतगंज में अपनी तैनाती के दौरान एक बड़े नेता के रिश्तेदार को हवालात में डाल कर कानून का मान बढ़ाया था । इस अवसर पर प्रेमनाथ सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, ...