गया, सितम्बर 22 -- सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की 22 सितंबर पुण्यतिथि सोमवार को मनायी गई। गुरुद्वारा परिसर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए। समाज के लोगों के अलावा अन्य लोगों ने गुरु नानक देव जी को याद कर नमन किया। संगठन व भाजपा का एक दल गुरुद्वारा में जाकर हाजिरी लगायी। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने पुण्यतिथि गुरु नानक देव जी श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा नेताओं ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने समाज को समानता, भाईचारा, सेवा और ईमानदारी का जो संदेश दिया था, वह आज भी मानव जीवन के लिए मार्गदर्शक है। डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि गुरु नानक देव जी का जीवन यह संदेश देता है कि इंसान को हमेशा सत्य और सेवा के मार्ग पर चलना चाहिए। समाज के कमजोर वर्गों की मदद करना ही सच्ची भक्ति है।

हिंदी हिन्दुस्त...