आदित्यपुर, अगस्त 12 -- ग़म्हरिया। खुदीराम बोस की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जिला कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष फुलकांत झा के नेतृत्व में कांग्रेस कैंप कार्यालय में लोगों ने श्रद्धांजलि दी। झा ने कहा कि खुदी राम बोस ने मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए अंग्रेजों का विरोध करते हुए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर चढ़ने का अद्वितीय साहस दिखाया था। उन्हें 11 अगस्त 1908 को मुजफ्फरपुर के केंद्रीय कारागार में फांसी दी गई थी। इस मौके पर कांग्रेस नेता इंद्रकांत झा, सुशेन मंडल, अमर सिंह, सुनील कुमार, रंजीत नाथ, पूनम देवी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...