मैनपुरी, जुलाई 3 -- कारगिल शहीद अमरुद्दीन की 26वीं पुण्यतिथि पर शहीद के परिजनों ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव, भाजपा नेता रमाशंकर तिवारी ने शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। सुबह 10 बजे राष्ट्रगीत के साथ प्रतिमा के समक्ष तिरंगा फहराया। इस बीच भंडारे का आयोजन किया गया। देर शाम तक राहगीरों को भोजन उपलब्ध कराया गया। चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव ने कहा कि शहीद अमरुद्दीन का शव जब पैतृक गांव आया था तब हजारों की भीड़ जमा हुई थी। पूर्व कैप्टन कायम सिंह यादव ने कहा कि पाकिस्तान की सेना को कड़ा जवाब देते हुए अमरुद्दीन शहीद हो गए थे। शहीद की पत्नी मेमना बेगम, पुत्र आरिफ खान, रहमान खान ने पूर्व सैनिकों के साथ मूर्ति स्थल पर जाकर तिरंगा फहराया और राष्ट्रीय गीत गाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...