सिमडेगा, मई 28 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कांग्रेस जिला कार्यालय में मंगलवार को देश के प्रथम पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरु की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की ने की। मौके पर जिलाध्यक्ष सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने पंडित नेहरु की तस्वीर पर माल्यापर्ण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश आजाद होने के बाद पंडित नेहरु जी ने अपने कुशल नेतृत्व से देश को संवारने का काम किया और देश के लोगों को नई उर्जा के साथ आगे चलने का हौसला दिया। उन्होंने कहा कि पंडित नेहरु के विचार आज भी प्रासंगिक है। देश पंडित नेहरु के कार्यो का हमेशा ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि पंडित नेहरु के विचारो को अपनाकर विकसित भारत का निर्माण करना है जहां किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं होगा। मौके पर उपस्थित अन्य कांग्रेस नेता...