जमशेदपुर, दिसम्बर 6 -- बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि के अवसर पर महात्मा गांधी मेमोरियल सोसाइटी सोपोडेरा परसुडीह के द्वारा बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इसके उपरांत बच्चों के बीच कॉपी और कलम का वितरण किया गया। इस अवसर पर संयुक्त ग्राम समन्वय समिति जमशेदपुर के अध्यक्ष राम सिंह मुंडा ने कहा कि संविधान के माध्यम से समाज के हर वर्ग को न्याय दिलाने वाले बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के कारण ही आज हम अपने हक और अधिकार की बातों को उचित प्लेटफॉर्म पर रख पा रहे हैं। समाज सेवी रामाकांत करूआ ने कहा कि हमारे समाज को बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के संविधान को शत प्रतिशत लागू कराने में अहम भूमिका निभाने की जरूरत है।इस अवसर पर मुखिया प्रभु राम मुंडा, सोसाइटी के अध्यक्ष पीके कर...