घाटशिला, नवम्बर 16 -- बहरागोड़ा।बहरागोडा प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा गांव निवासी आशीष कुमार पैड़ा पिछले दस दिनों से लापता हैं। जिससे उनके परिवार में चिंता का माहौल बना हुआ है। आशीष पैड़ा 5 नवंबर को महाराष्ट्र के पुणे से अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच कर्नाटक के पास उनके साथ छिनतई और मारपीट की खबर परिवार को मिली। वहीं लापता आशीष पैड़ा की पत्नी कलाबती पैड़ा ने बताया कि उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति ने दूरभाष पर यह जानकारी दी कि कर्नाटक में आशीष पैड़ा के साथ छिनतई हुई है और मारपीट भी की गई है। इस सूचना के बाद से आशीष का फोन स्विच ऑफ आ रहा है। वहीं सूचना देने वाले युवक का फोन भी अब रिसीव नहीं हो रहा है जिससे परिवार की आशंकाएं और बढ़ गई हैं। वहीं उनकी पत्नी कलाबती पैड़ा ने न्याय और मदद की गुहार लगाते हुए बरसोल थाना में लिखित आवेदन दिया है। इसके अलावा उन्हों...