जमशेदपुर, अगस्त 19 -- टाटा मोटर्स के लखनऊ और पुणे में बोनस समझौते के बाद अब जमशेदपुर इकाई में भी समझौते का दबाव बढ़ गया है। लखनऊ में कर्मचारियों को समान रूप से 49,256 रुपये बोनस मिला है। अब इसी आधार पर यहां भी समझौता होने की संभावना है। सोमवार शाम करीब डेढ़ घंटे तक चौथे दौर की वार्ता हुई। इसमें प्रबंधन की ओर से प्लांट हेड सुनील तिवारी, एचआर हेड प्रणव कुमार और ईआर हेड सौमिक राय शामिल थे, जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह मौजूद रहे। इधर, यूनियन की कमेटी मीटिंग भी होने वाली है, जिसमें कर्मचारियों से रायशुमारी करने के बाद समझौते को अंतिम रूप दिया जाएगा। गौरतलब है कि टाटा मोटर्स में बोनस की राशि आमतौर पर कंपनी की उत्पादकता, गुणवत्ता, सुरक्षा और मुनाफे पर निर्भर करती है। वर्ष 2023 में औसतन 43,500 रुपये बोनस (10 ...