नई दिल्ली, जुलाई 4 -- Pune rape case: पुणे में 22 वर्षीय इंजीनियर के साथ डिलेवरी बॉय द्वारा किए गए कथित दुष्कर्म के मामले में नया ट्विस्ट सामने आया है। शुरुआती जांच के आधार पर गिरफ्तार किया गया आरोपी पीड़िता की जान पहचान का ही है। शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले पर और ज्यादा जानकारी देते हुए कहा कि वह दोनों एक ही समुदाय से हैं और आपस में दोस्त हैं। पीड़िता ने खुद ही संदिग्ध आरोपी के साथ सेल्फी खींची थी और उस पर धमकी लिखी थी। स्थानीय पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि शुरुआती जांच के बाद पता चला कि महिला ने खुद ही संदिग्ध आरोपी के साथ सेल्फी ली थी, जिसमें व्यक्ति का चेहरा भी साफ दिख रहा था। हालांकि बाद में उसने उसे क्रॉप कर दिया और उस पर धमकी भरा संदेश भी टाइप कर दिया। उन्होंने कहा, "इसके अलावा शुरुआती बयानों में जो केमिकल के जरिए बेहोश करन...