मुजफ्फरपुर, जून 17 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता गरहां थाना क्षेत्र के बोरवारा गांव निवासी रामलखन ठाकुर के 22 वर्षीय छोटे पुत्र मोनू कुमार की महाराष्ट्र के पुणे में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मोनू पुणे के शिकारपुर में रहकर बढ़ई का काम करता था। चार दिन पहले हुई मौत की खबर सुनने के बाद उसके पिता और भाई पुणे पहुंचे। वहां लाश की क्षत विक्षत स्थिति देख वहीं उसका दाह संस्कार कर दिया। परिजनों के पुणे से लौटने के बाद गांव में मातम का माहौल है। इस बीच छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय यादव मोनू के पैतृक आवास पहुंचे और संवेदना व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...