छपरा, फरवरी 7 -- प्रखंड के कादीपुर का रहने वाला पुणे में राजमिस्त्री का करता था काम नगरा,एक संवाददाता।थाना क्षेत्र की कादीपुर पंचायत के बंगरा गांव में शुक्रवार की सुबह पुणे से सड़क दुर्घटना में मृत युवक का शव पहुंचने पर कोहराम मच गया। मृतक बंगरा गांव निवासी बनारसी राय का बड़ा पुत्र 35 वर्षीय अर्जुन राय बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन राय पुणे रहकर राजमिस्त्री का काम व ठेकेदारी करते थे। वह बुधवार को अपने गांव कादीपुर अपनी बहन की शादी में शामिल होने आ रहे थे तभी सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह पुणे से अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए घर लौट रहे थे लेकिन घर पहुंचने से पहले ही रास्ते में एक दर्दनाक हादसे ने उनकी जिंदगी छीन ली। अर्जुन राय ऑटो से ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन जा रहे थे। इस दौरान एक हाइवा...