पिथौरागढ़, दिसम्बर 17 -- पिथौरागढ़। पुणे से लापता सीमांत के एक युवक का माह भर से भी अधिक समय बीतने के बावजूद कोई सुराग नहीं लग सका है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार राजेन्द्र सिंह लुंठी पुत्र गणेश सिंह लुंठी निवासी लुंठीयूड़ा पुणे के एक होटल में कार्य करता था। 8नवबंर से वह लापता चल रहा है। शाम चार बजे के करीब उसने फोन पर कमरे में जाने की बात कहीं थी। उसके बाद से उसका फोन बंद है। वर्तमान तक भी युवक का कोई सुराग न लगने से परिजन परेशान हैं। पिता गणेश सिंह लुंठी ने राजेंद्र के बारे में किसी भी प्रकार की सूचना होने पर आमजन से मोबाइल नंबर 08954896041, 07217019970 पर संपर्क करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...