बदायूं, जुलाई 23 -- बदायूं, संवाददाता। महाराष्ट्र के पुणे में पेंटिंग के दौरान करंट लगने से घायल हुए बदायूं जिले के युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर जांच शुरू कर दी है। कादरचौक थाना क्षेत्र के जोरी नगला गांव के रहने वाले युवराज 27 वर्ष चंद्रशेखर पुणे में रहकर पेंट का काम करते थे। 14 जुलाई को काम के दौरान युवराज को बिजली का करंट लग गया था। करंट लगते ही वह ऊंचाई से नीचे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें पुणे के लोकमान्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से 19 जुलाई को हालत बिगड़ने पर दिल्ली रेफर किया गया। दिल्ली में इलाज के दौरान जब डॉक्टरों ने जवाब दे दिया तो परिजन उन्हें लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान सोमवार को सहसवान के...