नई दिल्ली, जून 10 -- कहते हैं कि कोई भी चमत्कार तभी तक चमत्कार रहता है, जब तक की उसके पीछे की सच्चाई सामने नहीं आ जाती। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर एक चमत्कारी पेड़ से पानी निकलते देख लोग उसकी पूजा करने लगे। अंधविश्वास इतना बढ़ा की लोगों ने उसके जल को पवित्र जल मानकर उसके ऊपर हल्दी, फूल और सिंदूर चढ़ाना शुरू कर दिया। बाद में जब नगरपालिका वालों तक इसकी जानकारी पहुंची तो उन्होंने जांच की। इसके बाद पता चला की यह पानी को चमत्कारी वजह से नहीं आ रहा था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक यह घठना पिंपरी के प्रेमलोक पार्क में हुई। यहां गुलमोहर के पेड़ को पवित्र मानकर पूजा करने वाले लोगों का एक वीडियो वायरल हो गया,जिससे आस पास के लोगों ने वहां आकर उसको पवित्र मानते हुए उसकी पूजा करनी शुरू कर दी। पुणेकर न...