देवरिया, सितम्बर 8 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के पुराना पोस्ट ऑफिस रोड निवासी एक युवक की शनिवार शाम पुणे में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। नगर के वार्ड 11 निवासी आकाश जायसवाल उर्फ अनंत जायसवाल (29 वर्ष) पुत्र लाल बाबू जायसवाल अपने पिता के इकलौते संतान थे। पुणे, महाराष्ट्र की एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। गणेश चतुर्दशी के मौके पर मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूब गए। बताया जा रहा है कि उसके साथ पांच अन्य युवकों की भी डूबकर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुची एनडीआरएफ टीम ने सभी शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने पहचान की औपचारिकता पूरी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। आकाश अप...