लखनऊ, सितम्बर 13 -- आलमबाग से दो बच्चों के अपहरण का खुलासा करने के बाद पुलिस ने आरोपी विजय शर्मा को शनिवार को जेल भेज दिया। पकड़े जाने के बाद आरोपी ने कई चौकाने वाले खुलासे किए। जरायम की दुनिया में कदम रखने से पहले विजय शर्मा सीतापुर के तंबौर स्थित सुजावलपुर में झोलाछाप क्लीनिक चलाता था। शिकायत पर सीएमओ ने जांच शुरू कराई। जांच शुरू होने पर आरोपी पुणे भाग गया। वहां पहले नौकरी की तलाश की, लेकिन जब नहीं मिली तो एक दवा की दुकान पर काम करने लगा। उसका इस काम में भी मन लगा। इसके बाद वह बिना किसी को बताए लखनऊ आ गया। लखनऊ में वह पटेलनगर में रहने लगा। पुलिस के मुताबिक यहां कोई काम ढूंढने के बजाय उसने पैसा कमाने का शार्टकट रास्ता अपनाते हुए अपराध की दुनिया में कदम रखने की ठान ली। उसने बच्चों के अपरहण की योजना बनाई। इस बीच पुणे से गायब होने की जानकार...