फरीदाबाद, जुलाई 4 -- नूंह। महाराष्ट्र पुलिस ने शाहपुर नंगली रोड इलाके में छापेमारी कर दूसरे राज्यों से एटीएम काटकर नकदी चोरी करने वाले गिरोह के सरगना और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को नूंह में न्यायधीश सोनिया श्योकंद की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लेकर महाराष्ट्र पुलिस रवाना हो गई। महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी चिंचवाड़ के समीप थाना देहु रोड से महाराष्ट्र पुलिस के इंस्पेक्टर वहाब शेख गुरुवार को अपनी टीम के साथ नूंह पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस मामले में शाहपुर नंगली रोड नूंह निवासी युसूफ और उसकी सीमा को गिरफ्तार किया गया है। 23 मार्च को यूसुफ के गिराेह में शामिल उसकी पत्नी सीमा , शाहपुर नंगली निवासी आजाद, पिनगवां निवासी मुस्तफा, मुस्तकीम और वारिस थाना देहु रोड के क्षेत्र में इंडसइंड ...