भागलपुर, जून 28 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रदेश महासचिव संगीता तिवारी ने शुक्रवार को केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को पुणे-भागलपुर के बीच ट्रेन संचालन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आग्रह किया कि पुणे-जसीडीह एक्सप्रेस का परिचालन वाया भागलपुर से किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले के लोग बड़ी संख्या में पुणे से जुड़े हैं, लेकिन ट्रेन सुविधा के अभाव में उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है। अगर यह ट्रेन भागलपुर होकर गुजरे तो सभी को इसका लाभ मिलेगा और यह जिला सहित आसपास के जिलों के विकास में सहायक होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...