नई दिल्ली, जून 23 -- पोर्श कार हादसे के मामले में अभियोजन पक्ष ने सोमवार को किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) से आग्रह किया कि वह आरोपी 17 वर्षीय किशोर कार चालक को वयस्क माने। लड़के पर 19 मई को नशे की हालत में कार चलाने और दो लोगों को कुचलने का आरोप है। यह घटना, कल्याणी नगर इलाके में हुई थी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार आईटी पेशेवर अनीश अवधिया और उनके दोस्त अश्विनी कोस्टा की मौत हो गई थी। विशेष सरकारी वकील शिशिर हिरय ने कहा कि मामले की सोमवार को सुनवाई हुई। हमने मांग की कि किशोर को वयस्क की तरह माना जाए। शिशिर ने कहा कि किशोर द्वारा किया गया कृत्य जघन्य है क्योंकि न केवल दो लोगों को कुचलकर मार दिया गया बल्कि साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ करने का भी प्रयास किया गया। मैंने जेजेबी सदस्यों का ध्यान अपराध की गंभीरता की ओर आकर्षित किया। मैंने तर्क दिया कि कि...