नई दिल्ली, मई 29 -- पुणे पोर्श कांड में सजा काट रहे ससून अस्पताल के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजय तवारे नए मामले में फंस गए हैं। खबर है कि पुलिस ने उसे अब किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट से जुड़े केस में गिरफ्तार किया है। उसे गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा। बीते साल मई में एक लग्जरी कार ने बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद आरोपी नाबालिग को निबंध लिखने की सजा देकर छोड़ दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने बताया है कि तवारे को सिटी क्राइम ब्रांच ने रूबी हॉल क्लीनिक के किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट केस में हिरासत में लिया है। फिलहाल, तवारे येरवाड़ा जेल में बंद है। आरोप है कि पोर्श कांड के नाबालिग आरोपी के खून के नमूनों के साथ छेड़छाड़ की थी। बीते साल मई में कल्याणी नगर में हादसा हुआ था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई...