मिर्जापुर, अगस्त 19 -- मिर्जापुर, संवाददाता। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात चेकिंग के दौरान पुणे-पटना एक्सप्रेस डाउन से तीन बैग में अवैध शराब बरामद हुई जबकि तस्कर मौके से भाग निकले। पुलिस मामला दर्ज कर फरार तस्करों की तलाश में जुट गई है। आरपीएफ प्रभारी चमन सिंह तोमर ने बताया कि बिहार में चुनाव को देखते हुए ट्रेनों में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार राय, सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र दुबे मय हमराही कांस्टेबल विकास कुमार सिंह, महताब खान के साथ पुणे पटना एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान ट्रेन के जनरल कोच से तीन लावारिस बैग बरामद हुए। पुलिस ने बैग कब्जे में लेकर तलाशी ली तो उसमें अवैध शराब बरामद हुई। बैग में अलग-अलग ब्रांड के 128 बॉटल बरामद हुआ। जिसकी कुल अनुमानित कीमत 49,450 ...