नई दिल्ली, जनवरी 1 -- महाराष्ट्र में नगरपालिका चुनाव पहले से ही पूरे राज्य में चर्चा का विषय बने हुए हैं। ये चुनाव और भी रोचक हो गए जब पुणे में एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के दो उम्मीदवारों के बीच विवाद हुआ और आरोप लगा कि एक उम्मीदवार ने अपने प्रतिद्वंद्वी का एबी फॉर्म फाड़कर निगल लिया। बताया जा रहा है कि पुणे के धनकवड़ी-सहकारनगर इलाके में वार्ड नंबर 36 से मच्छिंद्र ढवाले और उद्धव कांबले को शिवसेना (शिंदे गुट) की ओर से एबी फॉर्म जारी किए गए थे। कांबले को कथित तौर पर तब पता चला जब वे नामांकन दाखिल करने गए। आरोप है कि उन्होंने ढवाले का फॉर्म छीन लिया, फाड़ दिया और चुनाव अधिकारियों के सामने ही टुकड़े निगल लिए,और वॉशरूम की ओर भाग गए। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में उद्धव कांबले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेश...