हजारीबाग, नवम्बर 24 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। रोजी-रोजगार के सिलसिले में पुणे जाने के दौरान ट्रेन से गिरकर विष्णुगढ़ थानान्तर्गत बरांय पंचायत के भेलवाटांड निवासी युवक राजकुमार महतो पिता किशोरी महतो की मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात की है। बताया जाता है कि युवक घर की खराब माली हालत को देखते हुए कमाने के लिए ट्रेन से पुणे जाने को निकले थे। रांची के हटिया रेलवे स्टेशन से वह हटिया-पुणे एक्सप्रेस के जेनरल कोच में चढ़े। अत्यधिक भीड़ की वजह से ट्रेन खुलने के मात्र 3-4 किमी आगे बढ़ने के बाद वे चलती ट्रेन से नीचे गिर गए। सिर में गहरी चोट तथा ट्रेन के पहिए की चपेट में आने से उसके दोनों पैर कटकर अलग हो गए। जिससे उनकी घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। रात होने के कारण रेलवे पुलिस को काफी देर के बाद घटना का पता चला। इसके बाद उसकी खोजबीन की गई तो पटरी किनारे युवक का श...