नई दिल्ली, जुलाई 3 -- महाराष्ट्र के पुणे जिले में हाइवे पर नाबालिग का यौन उत्पीड़न और महिलाओं से लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों में से एक स्केच जारी किया है। पुलिस अधीक्षक (पुणे ग्रामीण) संदीप सिंह गिल ने बुधवार को कहा कि पीड़ितों द्वारा दिए गए विवरण के आधार पर, अपराध में शामिल एक आरोपी का स्केच जारी किया गया है। हम लोगों से अपील करते हैं कि अगर उन्हें आरोपी के बारे में कोई जानकारी मिले तो वे पुलिस से संपर्क करें। पुलिस ने बताया कि अगर लोगों के पास घटना से संबंधित कोई प्रासंगिक जानकारी है तो वे पुलिस उपाधीक्षक बापूराव दडस, सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल गावडे और दत्ताजी मोहिते से मोबाइल फोन पर संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...