नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को पुडुचेरी में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग-32 पर इंदिरा गांधी स्क्वायर और राजीव गांधी स्क्वायर के बीच चार किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण की आधारशिला रखना शामिल है। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग-332ए पर 14 किलोमीटर लंबी ईसीआर सड़क का सुधार कार्य और राष्ट्रीय राजमार्ग-32 के 38 किलोमीटर लंबे चार-लेन पुडुचेरी-पूंडियांकुप्पम खंड का उद्घाटन शामिल है। कम होगी भीड़ ये परियोजनाएं सड़क सुरक्षा बढ़ाने और इंदिरा गांधी स्क्वायर से राजीव गांधी स्क्वायर तक शहरी क्षेत्र में यातायात की भीड़भाड़ को कम करने के लिए डिजान की गई हैं, ज...