बागेश्वर, सितम्बर 23 -- पुड़कुनी गांव की पेयजल योजना अतिवृष्टि की भेंट चढ़ गई है। लोगों को आठ दिन से पानी नहीं मिल पा रहा है। वह प्राकृतिक स्रोतों से प्रदूषित पानी पीने को मजबूर हैं। उन्होंने शीघ्र योजना की मरम्मत कराने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मंगलवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य भगवती गढ़िया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। कहा कि बीते 17 सितंबर को अतिवृष्टि के कारण ग्राम पंचायत चलकाना तोक के लखमारा के गधेरे से बनी पेयजल योजना बह गई है। जलस्रोत में मलबा भर गया है। पाइपों का भी पता नहीं है। इसके कारण गांव के अलावा प्राथमिक विद्यालय तथा जूनियर हाइस्कूल में भी पानी की किल्लत हो गई है। पिछले एक सप्ताह से वह स्रोतों से पानी भर रहे हैं। उन्होंने शीघ्र योजना की मरम्मत कराने की मांग की। इस अवसर...