पटना, मई 2 -- संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी ने गुरुवार को परिवहन सचिव के रूप में कार्यभार संभाला। कार्यभार ग्रहण के दौरान पुडकलकट्टी ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। निवर्तमान सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने उन्हें विभाग की वर्तमान स्थिति, चल रही योजनाओं और भविष्य की परियोजनाओं से अवगत कराया। अग्रवाल ने अपने कार्यकाल के दौरान सहयोग के लिए सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। मौके पर पथ परिवहन निगम के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा, अपर सचिव प्रवीण कुमार और संयुक्त सचिव कृत्यानंद रंजन उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...