बदायूं, दिसम्बर 6 -- बिनावर। क्षेत्र के पुठी और रसूलपुर गांव के जंगल में लंबे समय से जुआ चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार देर शाम पुलिस ने लंबे समय से चल रहे जुआ के अड्डे पर छापा मारा। पुलिस ने तास गड्डी और छह हजार रुपए समेत चार जुआरी गिरफ्तार किए। इस कार्रवाई के दौरान कई अन्य जुआरी मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। उक्त जानकारी थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...