सीतामढ़ी, अगस्त 26 -- सीतामढ़ी। मेहसौल चौक वार्ड 23 निवासी रजी अहमद खान के पुत्र वसीम अनवर खान उर्फ पुटू खान की हत्या के बाद सोमवार को जदयू एमएलसी डॉ. खालिद अनवर ने उनके घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुट्टू खान के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने पुट्टू खान के पिता रजी अहमद खान और उनके भाई गुड्डू से बातचीत की और उन्हें सांत्वना दी। डॉ. खालिद अनवर ने जिला प्रशासन से बात कर जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कराने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और न्याय सुनिश्चित मिलेगा। उन्होंने पुट्टू खान के परिवार को न्याय का आश्वासन दिया और कहा कि वह हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं। डॉ. खालिद अनवर ने पुट्टू खान की हत्या की निंदा की और कहा कि ऐसी घटनाएं समाज के लिए खतरा हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिल...