सीतामढ़ी, जुलाई 18 -- सीतामढ़ी। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव गुरुवार की देर शाम मेहसौल चौक स्थित मृतक पुट्टू खान के घर पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदना जताई और उन्हें ढाढ़स बंधाया। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने बताया कि उन्होंने इस जघन्य हत्याकांड को लेकर बुधवार को बिहार के राज्यपाल से मुलाकात की है। उन्होंने राज्यपाल से मांग की कि मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर तीन माह के भीतर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की भी मांग की। सांसद यादव ने कहा कि आज बिहार में हालात भयावह हो चुके हैं। पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल बना हुआ है। आमजन, व्यापारी, महिलाएं, कोई भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता है, त...