धनबाद, फरवरी 17 -- पुटकी, प्रतिनिधि। पुटकी बाजार स्थित कुमाशेश्वर मंदिर में शिवलिंग व हनुमानजी की प्राण प्रतिष्ठा के लेकर पांच दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन शिवलिंग व हनुमंत प्रतिमा के साथ नगर भ्रमण किया गया। शाम को मंदिर परिसर में स्थापित यज्ञशाला से शिवलिंग व हनुमान प्रतिमा को सुसज्जित कर दो अलग-अलग वाहनों में रखकर नगर भ्रमण किया। पूजन स्थल से जुलूस पुटकी बाजार, पुटकी दो नंबर, पीबी प्रोजेक्ट कॉलोनी के भ्रमण कर यज्ञशाला वापस लौटा। नगर भ्रमण में पुजारी पंडित कपिल देव पांडे, हीरालाल शर्मा, डॉ. भक्ति सिंह, निरंजन शर्मा, महेंद्र वर्णवाल, हुकुमचंद अग्रवाल, मुकेश कुमार, ओम शंकर वर्णवाल, गुड्डू वर्मा, प्रह्लाद गौड, सुखदेव सोनी, पवन गुप्ता, दीपक चौधरी आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...