धनबाद, फरवरी 23 -- पुटकी, प्रतिनिधि। पुटकी बजार चैंबर ऑफ कॉमर्स का शपथ ग्रहण सह मिलन समारोह पीबी प्रोजेक्ट श्रमिक क्लब में शनिवार को हुआ। चुनाव पर्यवेक्षक नागेश्वर शर्मा ने निर्विरोध निर्वाचित मुर्तजा अंसारी को अध्यक्ष व हीरालाल शर्मा को महासचिव पद की शपथ दिलाई। समारोह में मौजूद चैंबर के सदस्यों ने माला पहनाकर दोनों निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया। इधर चैंबर के महासचिव हीरालाल शर्मा ने कहा कि सभी व्यवसायियों के सहयोग से संगठन को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि केदार वर्णवाल पर संगठन के व्यवसायिओं को गलत भ्रामक जानकारी देकर चैंबर की तोड़ने, अलग बैठक करने का आरोप लगाया। केदार द्वारा पर्वेक्षक पद से निजी कारणवश हटने का आवेदन भी प्रदर्शित किया। कहा कि अगर संगठन का सदस्य चुनाव की धांधली का आरोप सिद्ध करे तो अध्यक्ष के साथ तुरंत त्यागपत्र दे...